तेल अवीव इजरायल और के बीच हुए संघर्षविराम के दो हफ्तों के अंदर फिर एक बार हिंसा भड़क उठी है। इजरायली सेना और फिलिस्तीनी नागरिकों के बीच ताजा झड़प वेस्ट बैंक इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में यहूदी बस्तियों के विरोध में फिलिस्तीनी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उनको हटाते समय कुछ उपद्रवियों ने इजरायली सेना पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद सेना ने भी आंसू गैस के गोले दागे और रबर बुलेट फायर की। वेस्ट बैंक में इजरायली कॉलोनियों को लेकर भिड़े फिलिस्तीनी बताया जा रहा है कि यह झड़प रामल्लाह शहर के पश्चिम में निलिन गांव में हुई है। फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी WAFA के अनुसार, इजरायली सुरक्षाबलों ने लोगों को खदेड़ने के लिए हवा में गोलियां चलाई और रबर बुलेट फायर की। एजेंसी ने दावा किया कि इस झड़प में कम के कम दो फिलिस्तीनी नागरिक घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया। कई लोगों को दावा है कि इस झड़प में 27 लोग घायल हुए हैं, हालांकि इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं की जा सकी है। नमाज के बाद शुरू हुई हिंसा बताया जा रहा है कि यह झड़प शुक्रवार की नमाज के बाद शुरू हुईं। एजेंसी ने कहा कि वेस्ट बैंक में भूमि पर दावा करने की इजरायल की योजना की आशंकाओं के बीच फिलिस्तीनी गांवों ने इस क्षेत्र में साप्ताहिक विरोध प्रदर्शन किया। इसी के कारण इजरायल ने भी इस इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की हुई है। फिलिस्तीनियों का तर्क है कि यह जमीन उनकी है और इजरायल इसपर जबरन कब्जा कर रहा है। इजरायल-फिलिस्तीन दोनों करते हैं दावा वहीं, इजरायल दावा करता है कि यह जमीन यहूदियों की है, जिसपर बाद में मुस्लिम आक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया था। उन्हें अब यह जमीन वापस कर देनी चाहिए। ऐसी आशंका है कि अगर तनाव बढ़ता है तो हमास भी सीजफायर के अपने वादे को तोड़ देगा। इससे पूरे क्षेत्र की शांति एक बार फिर से भंग हो सकती है। बता दें कि मई के शुरुआती हफ्तों में हुए हमलों के दौरान लगभग 300 लोगों की मौत हुई थी। गाजा में युद्धविराम को फिलिस्तीनी बता रहे हमास की जीत गाजा में इजरायल के युद्धविराम को फिलिस्तीनी लोग हमास की जीत बता रहे हैं। युद्धविराम के प्रभाव में आने के बाद हजारों फलस्तीनियों ने जश्न मनाया। उनमें से अनेक ने कहा कि युद्ध महंगा साबित हुआ लेकिन यह इस्लामी उग्रवादी समूह हमास की स्पष्ट जीत है। वहीं, इजराइल ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि आगे कोई और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई की गई तो वह नए सिरे से पूरी ताकत से जवाब देगा। 11 दिनों में इजरायल ने गाजा में बरपाया कहर 11 दिनों तक चले युद्ध में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं जिनमें अधिकतर फिलिस्तीनी हैं। युद्ध में हमास शासित गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है जो पहले से ही एक कंगाल क्षेत्र है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को तल्ख शब्दों में चेतावनी दी कि यदि आगे कोई और हमला किया गया तो उसका नए सिरे से पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि हमास यह सोचता है कि हम रॉकेट हमलों को बर्दाश्त कर लेंगे तो वह गलत है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times
via IFTTT