पेइचिंग अमेरिका के सीनेट ने चीन और दूसरे देशों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर अमेरिकी टेक्नॉलजी को मजबूत करने पर केंद्रित विधेयक पारित कर दिया। इस पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चीन ने कहा कि विधेयक चीन की घरेलू राजनीति पर परोक्ष हमला और इसके विकास को रोकने पर केंद्रित है। चीन की विदेश मामलों की समिति ने एक बयान जारी कर अमेरिकी नवोन्मेष और प्रतिस्पर्धा विधेयक पर 'कड़ी आपत्ति और कड़ा विरोध व्यक्त किया।' अमेरिका के इस विधेयक को मंगलवार को सीनेट ने पारित कर दिया था। चीन ने बयान में कहा, 'अमेरिका के आधिपत्य को बनाए रखने के उद्देश्य से इस विधेयक में मानवाधिकार के बहाने चीन से तथाकथित खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है जिससे कि चीन की घरेलू राजनीति में हस्तक्षेप किया जा सके और चीन को विकास के वैध अधिकार से वंचित किया जा सके।' इसमें कहा गया कि किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि चीन ऐसी किसी चीज को स्वीकार करेगा जो उसकी संप्रभुता, सुरक्षा या विकास हितों को नुकसान पहुंचाती हो। चीन ने विधेयक में ताइवान का समर्थन किए जाने और हांगकांग का जिक्र किए जाने की भी निन्दा की। ताइवान को चीन जहां अपना हिस्सा बताता है, वहीं हांगकांग में उस पर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं। बयान में कहा गया कि ये सभी मुद्दे 'पूरी तरह चीन के आंतरिक मामले हैं और इसमें किसी विदेशी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं किया जाएगा।' चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विधेयक में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है जो चीन के विकास पथ को बाधित करने और उसकी घरेलू तथा विदेश नीति में हस्तक्षेप का प्रयास है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times
via IFTTT
