यरूशलम लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉल पर मीटिंग में लोग काफी आराम से शामिल होने लगे थे। फॉर्मल कपड़ों की जगह पायजामों और शॉर्ट्स ने ले ली थी। गर्मियां आने के साथ ही यह चलन आरामदायक भी साबित हुआ लेकिन इजरायल के एक जर्नलिस्ट इस 'लुक' को स्टूडियो तक लेकर पहुंच गए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और उसके बाद से लोगों के कॉमेंट्स जारी हैं। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के यह न्यूजरीडर कैजुअल कपड़ों में ही न सिर्फ स्टूडियो पहुंचे बल्कि शूट पर भी पहुंच गए। शूट के दौरान किसी ने उनका वीडियो लिया और अब यह सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। कुछ लोग मजाक कर रहे हैं कि क्या उन्हें बताया नहीं गया था कि यह जूम कॉल नहीं है। दूसरों ने उनका बचाव किया और कहा कि कम से कम वह जो काम करने में सहज हैं, वह उसी तरह कर रहे थे, कपड़ों से फर्क नहीं पड़ना चाहिए। लॉकडाउन के दौरान इस तरह के कई किस्से सामने आए हैं जब ऑफिशल मीटिंग के दौरान लोग या तो कैमरे से छिपकर कुछ 'इनफॉर्मल' करते पकड़े गए या भूल गए कि उनका कैमरा ऑन है। इजरायल में करीब 80 फीसदी वयस्कों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगा दी गई है। इसके साथ ही इजरायल ने हर्ड इम्युनिटी को हासिल कर लिया है। इजरायल में हर्ड इम्युनिटी आने के बाद अब हर दिन कोरोना वायरस के केवल औसतन 15 मामले ही सामने आ रहे हैं। एक साल बाद कोरोना वायरस मामलों की यह सबसे कम संख्या है। इजरायल में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी काफी उत्साहजनक है। यहां अब लोगों को रेस्त्रां, खेल कार्यक्रमों या सिनेमा हॉल में जाने से पहले वैक्सीन लगवाने का सबूत नहीं दिखाना होगा। इजरायल में नए नियमों से पहले ही स्कूल पूरी तरह से खुल गए हैं और बाहर जाने पर मास्क की जरूरत नहीं है। पूरे देश में लोग सभा या रैली कर सकते हैं। अब इजरायल में केवल एक प्रतिबंध लागू है। इसके तहत सार्वजनिक घरों के अंदर मास्क पहनना जरूरी है। माना जा रहा है कि इस प्रतिबंध को भी अगले सप्ताह तक हटा लिया जाएगा।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times
via IFTTT