प्योंगयांग उत्तर कोरिया के तानाशाह के कलाई पर बंधी एक घड़ी की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। लोग इस स्विस मेड घड़ी को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं। महीनों बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए उत्तर कोरिया के तानाशाह की घड़ी की चर्चा उसकी कीमत को लेकर नहीं हो रही है। इस बार किम जोंग की ताजा तस्वीरों का विश्लेषण कर दावा किया गया है कि वह पहले से काफी ज्यादा दुबले हो गए हैं। घड़ी से किम जोंग की सेहत का पता चला दक्षिण कोरिया की मीडिया एनके न्यूज ने हाल में ही प्रकाशित किम जोंग उन की तस्वीर का विश्लेषण कर दावा किया है कि इस तानाशाह का वजन काफी कम हुआ है। अपनी सनक के लिए कुख्यात इस तानाशाह के स्वास्थ्य पर दुनियाभर की कई खुफिया एजेंसियां भी नजर रखती हैं। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी की नई तस्वीरों में उनकी IWC Schaffhausen Portofino घड़ी कलाई से कसी हुई नजर आ रही है। किम के घड़ी की कीमत 12000 डॉलर सिओल स्थित इस न्यूज साइट ने किम जोंग उन की तस्वीरों के आधार पर बताया कि उनके हाथ में बंधी स्विस मेड घड़ी की कीमत 12000 डॉलर है। इसकी कसावट को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि उनका स्वास्थ्य इस समय सही नहीं है। पिछले एक साल से किम जोंग उन कई-कई महीनों तक सार्वजनिक रूप से गायब रहे हैं। इस दौरान उनके स्वास्थ्य को लेकर तमाम तरह की अटकलें भी लगाई जाती रही हैं। किम जोंग उन का इतना है वजन उत्तर कोरिया के इस तानाशाह के खानदान में नेताओं के हृदय रोग का इतिहास रहा है। दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने नवंबर में सांसदों को बताया कि किम जोंग उन का अनुमानित वजन लगभग 140 किलोग्राम था। 2011 में सत्ता में आने के बाद से उन्होंने लगभग 50 किलोग्राम वजन बढ़ाया था। एनके न्यूज के वरिष्ठ संवाददाता कॉलिन ज्विर्को ने कहा कि विदेशी खुफिया एजेंसियां जानना चाहती हैं कि क्या किम जोंग उन लंबे समय तक नेता बने रहने के लिए स्वस्थ हैं। अगर वह अस्वस्थ हैं तो इसे छिपाया क्यों जा रहा है। 5 जून को महीनों बाद दिखे थे किम जोंग किम जोंग उन महीनों बाद 5 जून को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई दिए थे। इस दौरान किम जोंग ने गवर्निंग पार्टी के राजनीतिक ब्यूरो की पहली बैठक में भाग लिया। दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, बैठक से पहले किम जोंग-उन को आखिरी बार 6 मई को सार्वजनिक रूप से देखा गया था। तब उन्होंने उत्तर कोरियाई सैनिकों और उनके परिवारों के साथ एक तस्वीर खिंचवाई थी। बताया जा रहा है कि 2021 में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किम जोंग उन इतने लंबे समय से गायब थे।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times
via IFTTT
