वीर्य का रंग पीला होने पर मेडिकल भाष में इसे येलो सीमेन कहा जाता है. आमतौर पर वीर्य व्हाइट-ग्रे रंग का होता है, लेकिन कभी वीर्य का रंग बदला हुआ भी नजर आ सकता है. वहीं, कुछ पुरषों को अपने वीर्य का रंग लगातार बदला हुआ नजर आता है. वैसे तो ऐसा होना चिंता का कारण नहीं होता, लेकिन कुछ स्थितियों में वीर्य का बदला रंग चिंता का विषय हो सकता है. वीर्य में पीलापन नजर आना भी कुछ ऐसा ही है.
आज इस लेख में आप विस्तार से जानेंगे कि वीर्य का रंग पीला होने के पीछे क्या कारण होता है और इसका इलाज क्या है -
यौन गतिविधि के दौरान स्खलन देरी से हो, इसके लिए इस्तेमाल करें एक्स्ट्रा टाइम स्प्रे, वो भी सबसे उचित दाम पर.
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT