বৃহস্পতিবার, ২ নভেম্বর, ২০২৩

रूखे बालों के लिए 5 घरेलू हेयर मास्क - 5 Best homemade hair mask for dry hair in Hindi

रूखे बालों की समस्या से कई लोग परेशान हैं. अगर बालों की इस समस्या को ठीक न किया जाए, तो बाल जड़ों से कमजोर होकर टूटने लगते हैं. इसलिए, अक्सर लोग बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं, लेकिन इससे फायदे की जगह नुकसान ही होता है. ये प्रोडक्ट्स कुछ समय के लिए तो बालों को मॉइस्चराइज करते हैं, लेकिन इनका असर कम होते ही, बाल फिर से रूखे हो जाते हैं. इसलिए, जरूरी हो जाता है कि प्राकृतिक तरीके का इस्तेमाल किया जाए.

आज इस लेख में आप रूखे बालों के लिए घर में ही बनने वाले हेयर मास्क के बारे में विस्तार से जानेंगे -

रूखे बालों के कारण हेयर फॉल की समस्या भी हो रही है, तो आज से ही इस शैंपू का इस्तेमाल करें.



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT

Advertiser