माइक्रोडर्माब्रेशन एक ऐसी स्किन टेक्नीक है जिसमें स्किन की ऊपरी परत को धीरे से हटाने के लिए फ्रिक्शन प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है, जिससे आपकी त्वचा की रंगत और बनावट में सुधार होता है। माइक्रोडर्माब्रेशन के बहुत सारे फायदे हैं, लेकिन आज के समय में ज्यादातर इसका प्रयोग स्किन के रंग को बेहतर बनाने, सूरज से होने वाले नुकसान को रोकने , ऐजिंग को रोकने ,मुंहासों के निशान मिटाने और किसी भी दूसरी स्किन से संबंधित परेशानी को दूर करने के लिए किया जाता है । इस आर्टिकल में हम जानेंगे माइक्रोडर्माब्रेशन क्या है ? इसके फायदे क्या है ? इसका उपयोग क्यू क्या जाता है ? चलिए शुरू करते हैं -
और पढ़ें - (त्वचा को सॉफ्ट, स्मूथ, मुलायम बनाने के तरीके और उपाय)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT
