
स्ट्रेच मार्क्स या खिंचाव के निशान शरीर पर कहीं भी हो सकते हैं, लेकिन ये खासकर कमर, पेट, ब्रेस्ट को अधिक प्रभावित करते हैं. आमतौर पर स्ट्रेच मार्क्स त्वचा के तेजी से खिंचने या सिकुड़ने के कारण होते हैं. लगभग 90 प्रतिशत लोगों में स्ट्रेच मार्क्स होते हैं और ऐसा होना सामान्य है. ऐसे में परेशानी तब होती है, जब इन निशानों की वजह से लोग अपने पसंद के कपड़े नहीं पहन पाते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि खिंचाव के निशान पर वक्त रहते ध्यान दिया जाए और इसे हटाने या कम करने के तरीके आजमाएं. आज इस खास लेख में आप जानेंगे कि स्ट्रेच मार्क्स होने के कारण, लक्षण व हटाने के तरीके क्या हैं -
(और पढ़ें - स्ट्रेच मार्क्स हटाने की क्रीम)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT