सेक्स से जुड़े सपने आना बहुत नार्मल है। लेकिन अगर ये आपको बार-बार आ रहे है या परेशान कर रहे है तो किसी मेन्टक हेल्थ प्रोफेशनल से बात करना मददगार हो सकता है।
कभी ऐसा हुआ है कि आप नींद से उठे हों और सोच में पड़ गए हों कि सपना इतना रोमांटिक क्यों था? या फिर हल्का-सा उत्तेजित महसूस किया हो? तो समझ लीजिए आप अकेले नहीं हैं। बहुत से लोग इससे गुजर रहें हैं।
सेक्स ड्रीम्स हमारी जिंदगी का एक नेचुरल हिस्सा हैं। ये हर किसी को कभी न कभी आते ही हैं, बस फर्क इतना होता है कि किसी को ज्यादा आते हैं और किसी को कम आते हैं। यहां तक कि अगर आपके सपने में आपका पार्टनर न होकर कोई और शख्स दिखे तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ये सब बिलकुल नॉर्मल है।
(और पढ़ें - लुब्रिकेंट को इस्तेमाल)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT
