
फीमेल इजैक्युलेशन को स्क्वर्टिंग भी कहा जाता है, ये तब होता है जब यौन उत्तेजना के दौरान महिला के मूत्रमार्ग से एक तरह का लिक्विड बाहर निकलता है. स्क्वर्टिंग उस स्थिति में होता है, जब कोई महिला यौन रूप से उत्तेजित होती है, लेकिन ये जरूरी नहीं कि वो ऑर्गेज्म से ही जुड़ा हो. सामान्य शब्दों में महिला के किसी भी रूप में उत्तेजित होने पर मूत्रमार्ग से निकलने वाले तरह पदार्थ की प्रक्रिया को फीमेल इजैक्युलेशन कहा जाता है.
हालांकि, वैज्ञानिकों में फीमेल इजैक्युलेशन को लेकर मतभेद है और यह कैसे काम करता है और इसका क्या उद्देश्य है, इस पर सीमित शोध मौजूद हैं. बेशक, फीमेल इजैक्युलेशन पूरी तरह से सामान्य है, लेकिन शोधकर्ता इस मुद्दे पर एकजुट नहीं है और कितनी महिलाओं को इसका अनुभव होता है, ये भी स्पष्ट शोध मौजूद नहीं है.
आज इस लेख में हम जानेंगे कि स्क्वर्टिंग यानि फीमेल इजैक्युलेशन क्या है. साथ ही स्क्वर्टिंग ऑर्गेज्म क्यों होता है, ये व्हाइट डिस्चार्ज से कितना अलग है और इससे जुड़े मिथक क्या हैं. साथ ही जानेंगे, सेक्स, प्रेग्नेंसी और मासिक धर्म से इसका क्या ताल्लुक है. आइए जानें, फीमेल इजैक्युलेशन से जुड़ी सभी बातें -
(और पढ़ें - फीमेल वियाग्रा के फायदे)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT