
हमारे समाज में सेक्सुअल हेल्थ और आनंद पर खुलकर बात करना अभी भी मुश्किल माना जाता है। खासकर जब बात महिलाओं के यौन सुख की आती है, तो इस पर चर्चा लगभग नहीं होती। लेकिन डॉक्टरों और रिसर्च ने बताया है कि महिला शरीर में भी कई ऐसे खास हिस्से होते हैं, जो आनंद और संतुष्टि देने में अहम भूमिका निभाते हैं। इन्हीं हिस्सों में से एक है जी-स्पॉट, जिसे ग्राफेनबर्ग स्पॉट भी कहा जाता है। इसका नाम जर्मनी के एक स्त्री-रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्नेस्ट ग्रैफेनबर्ग ने 1950 के दशक में रखा था। आज भी जी-स्पॉट को लेकर रिसर्च और बहस जारी है।
क्या यह सच में मौजूद है? यह शरीर में कहाँ होता है? और इसका महिलाओं के यौन अनुभव से क्या रिश्ता है?
(और पढ़े - महिलाओं को उत्तेजित करने वाले अंग)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT