सेमिनल प्लाज्मा हाइपरसेंसिटिविटी (एचएसपी) को सीमेन एलर्जी भी कहा जाता है. यह तब होता है जब सीमेन में प्रोटीन के प्रति हानिकारक इम्यून सिस्टम का रिएक्शन होता है. यह कंडीशन सामान्य नहीं है. सेमिनल प्लाज्मा हाइपरसेंसिटिविटी के लक्षण में स्किन का लाल हो जाना, जलन होना व सूजन आ जाना शामिल है. वहीं, इलाज के लिए डॉक्टर डिसेंसिटाइजेशन, दवाइयों का सेवन और कंडोम इस्तेमाल करने की सलाह दे सकते हैं.
आज इस लेख में आप सेमिनल प्लाज्मा हाइपरसेंसिटिविटी के लक्षण, कारण, इलाज और प्रेगनेंसी पर इसके असर के बारे में जानेंगे -
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT
