कामोत्तेजना यानी सेक्सुअल अराउजल यौन रूप से एक्टिव होने की भावना है. इस अवस्था में शारीरिक व मानसिक रूप से कई बदलाव महसूस किए जा सकते हैं. पेनिस व वजाइना में सेंसिटिविटी व गीलापन महसूस हो सकता है.
कामोत्तेजना पार्टनर के साथ या अकेले भी हो सकती है. कई बार कामोत्तेजना खुद के शरीर के सेंसिटिव पार्ट्स को छूने से भी हो सकती है, लेकिन ये जरूरी नहीं कि सब एक जैसा ही महसूस करें. कामोत्तेजना का अनुभव हर किसी के लिए अलग हो सकता है. साथ ही कामोत्तेजना के कई चरण भी माने गए हैं.
आज हम इस लेख में हम कामोत्तेजना की परिभाषा, इसके लक्षण, चरण व इसे बढ़ाने के तरीकों के बारे में जानेंगे -
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT
