लंदन भारत में जल्द ही Pfizer-BioNTech की कोरोना वायरस वैक्सीन भी आ सकती है। हालांकि, प्रतिष्ठित जर्नल 'द लैंसेट' में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार भारत में पाए गए कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप (बी.1.617.2) के खिलाफ यह वैक्सीन कम ऐंटीबॉडी पैदा करती है। वहीं, कुछ दिन पहले एक अमेरिकी स्टडी में इसे डेल्टा वेरियंट पर असरदार पाया गया था। कम होती जाती हैं ऐंटीबॉडी लैंसेट में छपे अध्ययन में यह भी बताया गया है कि वायरस को पहचानने और उसके खिलाफ लड़ने में सक्षम ऐंटीबॉडी बढ़ती आयु के साथ कमजोर होती चली जाती है और इसका स्तर समय के साथ गिरता चला जाता है। इसमें कहा गया है कि फाइजर-बायोएनटेक टीके की केवल एक खुराक देने से लोगों में बी.1.617.2 स्वरूप के खिलाफ ऐंटीबॉडी का स्तर विकसित होने की संभावना इसके पिछले स्वरूप बी.1.1.7 (अल्फा) की तुलना में कम है। ब्रिटेन के फ्रांसिस क्रिक इंस्टिट्यूट के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन में कहा गया है कि केवल ऐंटीबॉडी का स्तर ही टीके की प्रभावकारिता की भविष्यवाणी नहीं करता बल्कि संभावित रोगियों पर अध्ययनों की भी जरूरत होती है। अध्ययन के दौरान कोविड रोधी टीके फाइजर-बायोएनटेक की एक या दोनों खुराकें ले चुके 250 स्वस्थ लोगों के रक्त में, पहली खुराक लेने के तीन महीने बाद तक ऐंटीबॉडी का विश्लेषण किया गया। अमेरिकी स्टडी में मिली असरदार इससे पहले सामने आई न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी की एक स्टडी में बताया गया यह मानने के लिए पर्याप्त वजह है कि टीका लगा चुके लोग B.1.617 और B.1.618 वेरियंट से सुरक्षित रहते हैं। इस रिसर्च में कोविड के शुरुआती वेरियंट से ठीक हो चुके आठ लोगों के सीरम के सैंपल लिए गए। इसके अलावा फाइजर का टीका लगवा चुके आठ लोगों के और मॉडर्ना के टीके लगवा चुके तीन लोगों के सैंपल भी लिए गए। भारत में भी आने की उम्मीद फाइजर की भारत में भी किसी भी टीके की मंजूरी के पहले स्थानीय परीक्षण के मामले में सरकार से बातचीत चल रही थी। इसमें भी कंपनी को छूट मिल गई है। इससे पहले फाइजर ट्रायल वाली शर्त के बाद इमरजेंसी इस्तेमाल से आवेदन वापस ले लिया था। वहीं, फ्रांस में की गई एक स्टडी में पाया गया था कि भारत में मिले कोरोना वायरस वेरियंट के खिलाफ Pfizer की वैक्सीन असरदार है। एक सरकारी अधिकारी ने पहले संभावना जताई थी कि जुलाई तक भारत में फाइजर की वैक्सीन आ सकती है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times
via IFTTT