काबुल अफगानिस्तान के ऊपर अमेरिकी ड्रोन के उड़ने से तालिबान भड़क गया है। तालिबान ने अमेरिका से अफगान हवाई क्षेत्र में ड्रोन संचालन बंद करने के लिए कहा है। तालिबान ने लिखित बयान जारी करते हुए अमेरिका को धमकी भी दी है। बयान में कहा गया है कि अमेरिका नियमों का पालन करे नहीं तो उसे बुरी नतीजे भुगतने पड़ेंगे। मंगलवार को स्पुतनिक ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। तालिबान प्रवक्ता ने इस्लामिक अमीरात की ओर जारी बयान को ट्विटर पर भी शेयर किया है। बुरे नतीजों से बचने के लिए निभाएं जिम्मेदारीतालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने अमेरिका के कदम को राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन करार देते हुए सभी देशों से आपसी जिम्मेदारियों के साथ काम करने के लिए कहा है। मुजाहिद ने कहा कि जिम्मेदारी के साथ काम करने से बुरी नतीजों से बचा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार ट्वीट में प्रवक्ता ने कहा, 'हम सभी देशों, खासकर अमेरिका से जिम्मेदारियों के साथ काम करने की अपील करते हैं ताकि किसी भी नकारात्मक परिमाण से बचा जा सके।' जारी रहेंगे अमेरिका के ड्रोन हमलेपेंटागन ने पिछले महीने कहा था कि वह इस्लामिक स्टेट-खोरासन और साउथ एशिया में सक्रिय दूसरे आतंकवादी समूहों के खिलाफ ड्रोन हमले करना जारी रखेगा। फॉक्स न्यूज के अनुसार पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा, 'हमारे पास अपने राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा और बचाव करने की क्षमता मौजूद है। ...हम उन क्षमताओं को बनाए रखेंगे और जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल करेंगे।' अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन रुकेतालिबान ने बयान में कहा, 'हमने हाल ही में देखा कि अमेरिका ने दोहा में इस्लामिक अमीरात के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं, अंतरराष्ट्रीय कानूनों और अधिकारों का उल्लंघन किया। अमेरिका के ड्रोन ने अफगान हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की। इन उल्लंघनों को सुधारा जाना चाहिए और रोका जाना चाहिए। तालिबान अफगानिस्तान में शासन चलाने के लिए इतिहास के पन्ने पलट रहा है। तालिबान ने कहा है कि देश में अस्थायी रूप से 1964 वाला संविधान कुछ संशोधनों के साथ लागू किया जाएगा।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times
via IFTTT