वॉशिंगटन टाइम ट्रैवलिंग जैसी चीजें हमने फिल्मों या काल्पनिक कहानियों में सुनी हैं लेकिन एक व्यक्ति ने इसकी हकीकत का दावा किया था। यह शख्स खुद को भविष्य से आया हुआ एक टाइम ट्रैवलर बता रहा था और दुनिया के अंत की भविष्यवाणी कर रहा था। अपना नाम John Titor बताने वाले शख्स ने साल 2000 और 2001 में भविष्य के दावों की झड़ी लगा दी थी और कहा था कि मानवता की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। यह कहानी फिल्मों के स्क्रिप्ट राइटर्स को पसंद आ सकती है। टाइटर ने इंटरनेट पर दावा किया कि वह 2036 का एक अमेरिकी सैनिक है जो फ्लोरिडा के टैंपा से आया है। उसने कहा कि उसे एक सरकारी टाइम-ट्रैवल प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी गई थी और 1975 से IBM 5100 कंप्यूटर को लाने के लिए भेजा गया था। टाइटर ने कहा, 'मुझे इस मिशन के लिए खासतौर पर चुना गया है क्योंकि मेरे दादा 5100 कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग और असेंबलिंग में शामिल थे।' कंप्यूटर बग से खत्म होगी दुनियाटाइटर ने कहा कि साल 2000 में उसने 'व्यक्तिगत कारणों' से कुछ देर ठहरने और कुछ डरावनी भविष्यवाणियां करने का फैसला लिया। उसने अमेरिका में गृह युद्ध और सीमाओं पर टकराव, जनसंख्या विस्फोट जैसे कारणों से मौतों का दावा किया। इसके अलावा 2015 में अमेरिका और रूस के बीच तीसरे विश्व यद्ध की बात कही जो गलत साबित हो चुकी है। टाइटर का सबसे बड़ा दावा एक कंप्यूटर बग से दुनिया के खत्म होने का था। उनके डरावने दावे यहीं नहीं रुके। स्व-घोषित भविष्यवक्ता ने दावा किया कि 2008 में होने वाले ओलंपिक बीजिंग किन्हीं कारणों से रद्द हो जाएंगे। एक महामारी अमेरिका को प्रभावित करेगी और 2036 तक जारी रहेगी। मार्च 2001 में अपनी आखिरी इंटरनेट पोस्ट के बाद टाइटर हमेशा के लिए लापता हो गया। अपनी आखिरी पोस्ट में टाइटर ने सलाह दी कि अपनी कार में सभी एक गैस कैन हमेशा रखना चाहिए जो बीच सड़क पर अचानक गाड़ी के खराब होने पर काम आ सकती है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times
via IFTTT