लंदन ब्रिटेन के एक एयरपोर्ट पर पिछले महीने एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। 747 कार्गो प्लेन ब्रिटेन के ईस्ट मिडलैंड्स एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त आग की चपेट में आ गया। यह प्लेन 30 सितंबर को जर्मनी के लीपजिग से आया था। विमान से धमाके के साथ रनवे से टकराया और उसमें आग लग गई। प्लेन से नारंगी रंग की आग की लपटों को निकलते देखा गया। जमीन से टकराते ही आई खराबीजैसे ही विमान रुका उसके इंजन के पिछले हिस्से से भारी मात्रा में धुआं निकलते हुए देखा गया। इस खतरनाक लैंडिंग के बाद भी हादसे में किसी को चोट नहीं आई। दुर्घटना के कारणों का पता अभी नहीं चला है। एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से द सन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जमीन के संपर्क में आते ही इंजन में खराबी आ गई। आग की लपटों के साथ प्लेन की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पिछले हफ्ते क्रैश हुआ था विमानपिछले हफ्ते Teesside एयरपोर्ट के रनवे पर एक विमान क्रैश हो गया। हादसे के बाद तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया जिसमें से दो की हालत स्थिर जबकि एक की नाजुक बताई गई। इससे पहले शनिवार को बुरी खबर यूएई से आई जहां अबू धाबी एयर एंबुलेंस का एक विमान क्रैश हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने हादसे के कारणों का खुलासा नहीं किया। अबू धाबी में एयर एंबुलेंस क्रैशखलीज टाइम्स अखबार की खबर के अनुसार, अबू धाबी पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि पायलट प्रशिक्षक खामिस सईद अल-होली, लेफ्टिनेंट पायलट नासिर मोहम्मद अल-रशीदी के अलावा डॉक्टर शाहिद फारूक गुलाम और नर्स जोएल क्यू सकारा मिंटों की इस दुर्घटना में मौत हो गई। अबू धाबी पुलिस मुख्यालय ने अपने चिकित्सा दल के चार सदस्यों की मौत पर शोक जताया। पुलिस ने कहा, 'शनिवार को ड्यूटी के दौरान एयर एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई।'
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times
via IFTTT