कर्ली हेयर जितने खूबसूरत और स्टाइलिश लगते हैं, असल में उन्हें मेंटेन करना उतना ही मुश्किल हो जाता है. घुंघराले बालों को सुलझाना किसी टास्क से कम नहीं है. ऐसे में कर्ली हेयर के लिए जितना जरूरी अच्छा शैंपू है, उतना ही जरूरी कंडीशनर भी है. एक अच्छा कंडीशनर कर्ली बालों की परेशानी को सुलझा सकता है. इसके लिए आप लॉरियल पेरिस व ओजीएक्स जैसे कुछ ब्रांड यूज कर सकते हैं.
तो आइये जानते हैं कर्ली हेयर के लिए टॉप 5 कंडीशनर कौन-कौन से हैं -
कर्ली बालों को हेल्दी बनाना है, तो रोज बालाें में लगाएं भृंगराज युक्त आयुर्वेदिक तेल, जो ऑनलाइन बेस्ट प्राइज में उपलब्ध है.
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT