बालों से जुड़ी समस्या एक नहीं, बल्कि कई हैं. बालों की कुछ समस्याएं थोड़ी-सी देखभाल से ठीक हो जाते हैं, तो कुछ के लिए इलाज जरूरी होती है. ऐसी ही एक समस्या है एलोपेसिया टोटलिस. यह एक प्रकार की आटोइम्यून डिजीज है, जिसके कारण पूरे सिर के बाल झड़ जाते हैं और इससे ग्रस्त व्यक्ति को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. अब क्या है एलोपेसिया टोटलिस की समस्या और कैसे बालों से जुड़ी इसी समस्या को रोका जाए, इसे समझने की कोशिश करते हैं.
आज इस लेख में हम विस्तार से बता रहे हैं कि एलोपेसिया टोटलिस के लक्षण, कारण व इलाज क्या-क्या हैं -
बालों के अच्छी सेहत और उन्हें काला, लंबा व घना बनाने के लिए आज से इस्तेमाल करें भृंगराज युक्त तेल. खरीदने के लिए अभी ब्लू लिंक पर जाएं.
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT