বুধবার, ২৫ অক্টোবর, ২০২৩

दर्दनाक स्खलन - Painful ejaculation - Symptoms, Causes, and Treatment in Hindi

दर्दनाक स्खलन - इस मेडिकल टर्म से आसानी से समझा जा सकता है कि इसका मतलब इजैकुलेशन के दौरान दर्द महसूस होना. पेनफुल इजैकुलेशन होने के बाद भी ज्यादातर लोग इस परेशानी को नजरअंदाज कर देते हैं. वैसे इलाज से इस समस्या को दूर किया जा सकता है. इसलिए, आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ इजैकुलेशन एवं पेनफुल इजैकुलेशन (दर्दनाक स्खलन) से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब जानेंगे, ताकि समय पर इस परेशानी को दूर करने में मदद मिल सके.

सेक्स से जुड़ी समस्याओं का इलाज करने के लिए हमने बनाया है आयुर्वेदिक लॉन्ग टाइम कैप्सूल. ब्लू लिंक पर क्लिक कर अभी खरीदें.



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT

Advertiser