मानव शरीर में कई ऐसे अंग होते हैं, जो यौन उत्तेजना को बढ़ाने में खास भूमिका निभाते हैं. शरीर के ऐसे हिस्सों को मेडिकल भाषा में इरोजेनस जोन कहते हैं और ये ऐसे हिस्से होते हैं, जिन्हें छूने या सहलाने से सेक्शुअल प्लेजर का आनंद उठाया जा सकता है. शरीर के इन हिस्सों में शामिल हैं होंठ, गर्दन एवं निप्पल आदि. आज इस आर्टिकल में हम निप्पल ऑर्गेज्म के संबंध में ही बात करेंगे. यह समझने का प्रयास करेंगे कि निप्पल ऑर्गेज्म होता क्या है और इसे किस प्रकार किया जाता है.
ऑर्गेज्म आने में समय लगे, इसके लिए आप हमारा डिले स्प्रे जरूर इस्तेमाल करें, जिसे ब्लू लिंक पर जाकर अभी खरीदें.
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT