বুধবার, ১ নভেম্বর, ২০২৩

क्या गर्भावस्था में हस्तमैथुन कर सकते हैं? - Is masturbation during pregnancy safe in Hindi

हस्तमैथुन को लेकर कई तरह के भ्रम फैले हुए हैं, जबकि इसे सामान्य यौन क्रिया माना गया है. इसे महिला व पुरुष दोनों के लिए सुरक्षित माना गया है. हां, जब बात प्रेग्नेंसी की आती है, तो इस दौरान सेक्स करना गर्भवती महिला व होने वाले शिशु के लिए हानिकारक साबित हो सकता है, लेकिन क्या प्रेग्नेंसी के समय हस्तमैथुन करना सही है? साथ ही क्या इससे भ्रूण को कोई नुकसान हो सकता है? आज इस लेख में हम प्रेग्नेंसी और मास्टरबेशन से जुड़े ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब जानने का प्रयास करेंगे.

सेक्स लाइफ को मजेदार बनाने का तरीका है डिले स्प्रे, जिसे तैयार किया है हमारे विशेषज्ञों की टीम ने. ब्लू लिंक पर क्लिक करें और खरीदें.



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT

Advertiser