শুক্রবার, ১৭ নভেম্বর, ২০২৩

खांसी के प्रकार - Types of cough in Hindi

मौसम बदलने के साथ-साथ कुछ शारीरिक परेशानियां भी शुरू हो जाती हैं. ऐसी ही एक समस्या है खांसी की जिससे कभी न कभी हर कोई परेशान होता ही है. वैसे गौर किया जाए, तो खांसी की परेशानी अलग-अलग तरह की होती है और अगर खांसी के प्रकार को न समझा जाए, तो यह समस्या धीरे-धीरे गंभीर बीमारी का कारण भी बन सकती है. इसलिए, आज इस लेख में खांसी के प्रकार और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को समझेंगे, जिससे समय पर खांसी की समस्या का निदान किया जा सके.

(और पढ़ें - खांसी के घरेलू इलाज)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT

Advertiser