বৃহস্পতিবার, ৩ এপ্রিল, ২০২৫

ऑक्युलर हाइपरटेंशन क्या है? लक्षण , कारण और उपाय - What Is Ocular Hypertension? Symptoms, Causes And Treatment In Hindi

आज कल के खानपान और अनियमित जीवनशैली के कारण आंख से जुड़ी समस्याओं के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी तरह आँखों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है ऑक्युलर हाइपरटेंशन या सरल भाषा में कहें तो आँखों का ब्लड प्रेशर बढ़ जाना जिसे अक्सर लोग दिल से जुड़ी बीमारी समझ लेते हैं , लेकिन यह आंखों से जुड़ी एक गंभीर समस्या है । कई शोध और अध्ययन इस बात की पुष्टि करते हैं कि 40 साल से अधिक उम्र के लगभग 10 प्रतिशत लोगों की आँखों का ब्लड प्रेशर ज्यादा रहता है। इसे एक तरह का मोतियाबिंद भी समझा जाता है। जब आंख के फ्रंट एरिया में मौजूद तरल पदार्थ जब पूरी तरह से नहीं सूखता है तब यह समस्या उत्पन्न होती है। आइये जानते हैं ऑक्युलर हाइपरटेंशन (Ocular Hypertension) के कारण, लक्षण और इलाज के बारे में।

और पढ़ें - (आँखों में दर्द का घरेलू इलाज)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT

Advertiser