বুধবার, ১৬ এপ্রিল, ২০২৫

सल्फा एलर्जी क्या है? कारण, लक्षण और इलाज - What Is Sulfa Allergy? Causes, Symptoms And Treatment In Hindi

जैसे और भी दूसरी तरह की एलर्जी होती है ऐसे ही सल्फ़ा एलर्जी होती है । जिस में पित्ती, खुजली वाली त्वचा या मुंह या गले में सूजन जैसे लक्षण हो सकते हैं। यह सल्फाइट एलर्जी से अलग है। सल्फ़ा एलर्जी तब होती है जब आपको उन दवाओं से एलर्जी हो जाती है जिनमें सल्फ़ा होता है। एक स्टडी के अनुसार , सल्फ़ा एंटीबायोटिक्स लेने वाले लगभग 3 प्रतिशत लोगों को एलर्जी हो जाती है। इसका मतलब है कि सल्फ़ा से एलर्जी होने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है। 

और पढ़ें - (एलर्जी में क्या खाना चाहिए, क्या न खाएं और परहेज)



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT

Advertiser