বৃহস্পতিবার, ২৫ সেপ্টেম্বর, ২০২৫

जेल्किंग एक्सरसाइज: क्या यह सच में लिंग बड़ा करती है?

ज्यादातर पुरुष अपनी ज़िंदगी में कभी न कभी अपने लिंग के साइज को लेकर परेशान रहते हैं। सोशल मीडिया, एडल्ट फिल्में और समाज का दबाव अक्सर यह भ्रम पैदा करता है कि “जितना बड़ा, उतना बेहतर।” इसी वजह से कई पुरुष नेचुरल तरीकों की तलाश में रहते हैं ताकि उनका लिंग लंबा या मोटा हो सके। इन्हीं में से एक सबसे ज्यादा चर्चित तकनीक है जेल्किंग, जो एक तरह की मसाज जैसी एक्सरसाइज बताई जाती है, जिससे लिंग में ज्यादा खून भरकर उसका साइज बढ़ाने का दावा किया जाता है।

लेकिन सवाल यह है कि क्या जेल्किंग सच में काम करती है या यह सिर्फ एक मिथक है? क्या यह सेफ है या लंबे समय में नुकसानदायक हो सकती है? और अगर जेल्किंग से फायदा नहीं होता, तो क्या कोई ऐसे तरीके हैं जो मेडिकल साइंस से साबित हों?

इस लेख में हम इन्हीं सवालों का विस्तार से जानेंगे। आखिर तक पढ़ने के बाद आपको साफ समझ आ जाएगा कि जेल्किंग करने लायक है या नहीं, इसमें क्या रिस्क हैं, और अगर सच में लिंग के साइज को लेकर चिंता है, तो कौन-से सुरक्षित विकल्प मौजूद हैं।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT

Advertiser