वॉशिंगटन अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने हमारी आकाशगंगा Milky Way की एक खूबसूरत तस्वीर भेजी है। यह तस्वीर बेहद खास है क्योंक इसमें आकाशगंगा का केंद्र और उसमें होने वाली हलचल को समझा जा सकता है। यहां तक कि गैलेक्सी के बीच स्थित महाविशाल ब्लैक होल Sagittarius A* भी दिख रहा है। इस खास तस्वीर को लिया है NASA की चंद्र एक्स-रे ऑब्जर्वेटरी ने। अलग-अलग ऑब्जर्वेशन से बनी तस्वीर इस तस्वीर में आकाशगंगा के बीच महाविशाल ब्लैक होल Sagittarius A* बैंगनी और सफेद रंग में दिखाई देता है। इसके इर्द-गिर्द काफी सारी गैसें भी हैं। चंद्र ने अलग-अलग एक्स-रे बैंड की मदद से तस्वीर ली है जो नारंगी, हरे, बैंगनी रंग में दिखती हैं। इन ऑब्जर्वेशन को रेडियो डेटा के साथ जोड़ा गया। टेलिस्कोप के 370 अलग-अलग ऑब्जर्वेशन से यह तस्वीर बनी है। इस तस्वीर में एक एक्स-रे धागा जैसा दिखा है। गैलेक्सी के केंद्र में आक्रामक हलचल इसके आधार पर यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाच्यूसेट्स ऐमहर्स्ट के ऐस्ट्रोनॉमर डेनियल वॉन्ग ने बताया है, 'हमें पता है कि गैलेक्सी के केंद्र में सारा ऐक्शन होता है और विकास प्रक्रिया में यह बड़ी भूमिका निभाती हैं।' वॉन्ग का कहना है कि यह 'धागा' एक मैग्नेटिक फील्ड रीकनेक्शन इवेंट का सबूत है। उनका कहना है कि इसके पीछे अभी और ज्यादा जानकारी छिपी है जिसे खोजने की जरूरत है। मैग्नेटिक फील्ड रीकनेक्शन इवेंट तब होते है जब दो अलग-अलग मैग्नेटिक फील्ड (Opposing magneitc fields) एक दूसरे से मिलती हैं और इस प्रक्रिया में बड़ी मात्रा में एनर्जी पैदा होती है। वान्ग ने बताया है कि यह काफी आक्रामक प्रक्रिया होती है। सूरज में होने वाले विस्फोटों के लिए भी इसे जिम्मेदार माना जाता है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times
via IFTTT