শনিবার, ৫ জুন, ২০২১

Milky Way Collision: 10 अरब साल पहले एक छोटी गैलेक्सी में समा गई थी हमारी आकाशगंगा, सितारों ने दिखाया इतिहास

मैड्रिड करीब 10 अरब साल पहले हमारी Milky Way ने अपने से एक चौथाई आकार की गैलेक्सी Gaia-Enceladus को खा लिया था। इसके बाद हमारी आकाशगंगा का आकार हमेशा के लिए बदल गया। आकाशगंगा किसी और गैलेक्सी से टक्कर के बाद ऐसी बनी जैसी आज है, यह बात पहले से समझी जा चुकी है क्योंकि यह कोई दुर्लभ घटना नहीं है। पहली बार आकाशगंगा के अलग-अलग हिस्सों के आधार पर वैज्ञानिकों ने उस काल का पता लगाया है जब यह टक्कर हुई थी। दिखे अलग-अलग तरह के सितारे स्पेन के कैनरी आइलैंड ऐस्ट्रोफिजिक्स इंस्टिट्यूट के कार्मी गलार्ट और उनकी टीम की यह स्टडी नेचर ऐस्ट्रॉनमी में छपी है। Gaia मिशन की मदद से सितारों के जन्म का नया डेटा मिला है जिसकी मदद से उनका एक मैप तैयार किया गया है। आकाशगंगा के एक जैसे क्षेत्रों से सितारे प्लॉट किए गए। इनमें दो अलग-अलग तरह के सितारे दिखे। कुछ ज्यादा लाल थे। हुई होगी दो गैलेक्सीज की टक्कर माना गया कि ये ऐसी बड़ी गैलेक्सी में बने होंगे जिसमें ज्यादा धातु (हाइड्रोजन या हीलियम को छोड़कर दूसरे एलिमेंट को ऐस्ट्रोनॉमर धातु कहते हैं) रही हो। दूसरे सितारे ज्यादा नीले थे। ये ऐसी छोटी गैलेक्सी में बने होंगे जहां धातु कमी रही हो। इनके साथ में मिले होने से यह संकेत मिलता है कि बड़ी गैलेक्सी छोटी गैलेक्सी से टकराकर उसमें मिल गई हो। 10 अरब साल पहले हुई टक्कर Gaia की मदद से इसे लेकर बेहतर समझ विकसित हुई है। इससे पता चला है कि यह टक्कर 10 अरब साल पहले हुई थी। कुछ सितारे आकाशगंगा की डिस्क के ऊपर और नीचे चक्कर काट रहे हैं और एक संभावना है कि किसी ज्यादा ऊर्जा वाली घटना में ये इस स्पीड पर पहुंच गए हैं। सितारों की उम्र और गैलेक्सी के विकास के आधार पर ऐस्ट्रोनॉमर्स ने पाया है कि 3 अरब साल के लिए आकाशगंगा अपने आप में विकसित हो रही थी और फिर Gaia-Enceladus से टकरा गई।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times
via IFTTT

Advertiser