जब रक्त में कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन का स्तर संतुलित नहीं होता है तब श्वसन क्षारमयता तब होती है। हमारे शरीर को ठीक से काम करने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। हम सब सांस के द्वारा ऑक्सीजन लेते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं । सामान्यतः श्वसन तंत्र इन दोनों गैसों को संतुलन में रखता है। श्वसन क्षारमयता तब होती है जब सांस बहुत तेज और गहरी हो जाती है , या सांस लेने में परेशानी आती है और कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर बहुत कम हो जाता है। इससे रक्त का pH बढ़ जाता है और अत्यधिक क्षारीय हो जाता है। इसी को श्वसन क्षारमयता कहते हैं। श्वसन क्षारमयता में रक्त सामान्य पीएच स्तर से अधिक होता है।
(और पढ़ें - सांस लेने में दिक्कत (तकलीफ) के लक्षण, कारण, इलाज)
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT