সোমবার, ১৩ মে, ২০২৪

हाइड्रोसील ऑपरेशन की प्रक्रिया व सावधानी - Hydrocele Operation Process And Precaution In Hindi

पुरुषों के टेस्टिकल्स के आसपास तरल पदार्थ की गांठ बनने की स्थिति को हाइड्रोसील कहा जाता है. यह स्थिति तब होती है जब टेस्टिकल को कवर करने वाले टिश्यू की परत में फ्लूइड भर जाता है. ऐसा टेस्टिकल में चोट लगने या इंफेक्शन फैलने के कारण हो सकता है. हाइड्रोसील के कारण काफी दर्द हो सकता है और सूजन भी आ सकती है.

गंभीर अवस्था में इसे हटाने के लिए ऑपरेशन किया जाता है, जिसे हाइड्रोसिलोक्टोमी कहा जाता है. ऑपरेशन के बाद मरीज को कुछ सावधानी बरतने के लिए कहा जाता है. साथ ही इस सर्जरी के कुछ दुष्प्रभाव भी नजर आ सकते हैं.

आज इस लेख में हम हाइड्रोसील के ऑपरेशन के बारे में ही जानेंगे -



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT

Advertiser