বৃহস্পতিবার, ২০ নভেম্বর, ২০২৫

20s में शादी करें या Egg Freezing कराएं?

पिछले कुछ दिनों में ट्विटर पर एक ऐसी बहस छिड़ी है जिसने युवाओं और खासकर महिलाओं को दो हिस्सों में बाँट दिया है। एक तरफ उपासना कोनिडेला की बात वायरल हुई जिसमें उन्होंने महिलाओं को सलाह दी कि वे अपने अंडों को फ्रीज़ करा लें अगर वे अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। दूसरी ओर जोहो के सह-संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने अपनी बात रखी कि युवा 20s में शादी करें और जल्दी बच्चे कर लें क्योंकि उम्र के साथ जैविक क्षमता कम हो जाती है। इन दो लीडर्स के बयान आते ही ट्विटर पर बहस का माहौल ऐसा बना जैसे कोई व्यक्तिगत जीवन की टाइमलाइन लोगों के हाथ से निकलकर सोशल मीडिया की अदालत में पहुँच गई हो। यहां सबकी अलग बहस है जब लड़को और लड़कियों से बात की गई तो उनका कहना था की “20 में तो हम खुद बड़े हो रहे हैं, शादी कहां कर पाएंगे”। 

वहीं अगर इसे मेडिकली तौर से देखा जाये तो ये सही भी है क्योंकि उम्र के साथ-साथ महिलाओं की फ़र्टिलिटी कम होती जाती है। जिससे उन्हें प्रेग्नेंसी में काफी समस्याएँ आती है। और केवल महिलाओं की नहीं एक समय के बाद पुरषों में भी ये समस्या आती है पर महिलाओं से बाद में आती है। आज इस लेख के जरिये हम जानेंगे की हमारी उम्र और एग किस प्रकार कार्य करते है, साथ ही किस उम्र तक एग सही है कब समस्या ज्यादा बढ़ जाती है।



from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख
via IFTTT

Advertiser